देशभर में मनाई जा रहीं ईद-उल-अज़हा की खुशियां
आज ईद-उल-अज़हा है. देशभर में ईद की खुशियां मनाई जा रही हैं. कश्मीर घाटी में ईद से पहले पिछले दो दिन धारा 144 में ढील दी गई. जिस दौरान लोगों ने खरीददारी की. दुकानें सजीं और लोगों की चहलपहल भी बाजारों में दिखने लगी.लेकिन कल दोपहर बाद हालात खराब होने की आशंका में धारा 144 फिर से लागू कर दी गई. इस बीच ईद को देखते हुए प्रशासन ने अपनी ओर से लोगों की सुविधा के लिए कई इंतजाम करने का दावा किया है. वहीं कल जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आई उन खबरों का भी खंडन किया है जिनमें पिछले दिनों कश्मीर घाटी में हिंसा की बात कही गई थी.
from Videos https://ift.tt/3046Us5
from Videos https://ift.tt/3046Us5
No comments