अब नहीं लगेगा पुरानी दिल्ली के दरियागंज इलाके में किताबों का बाजार
पुरानी दिल्ली के दरियागंज इलाके में तकरीबन 50 सालों से हर रविवार को लगने वाला किताबों का बाजार अब नहीं लगेगा. पिछले महीने जुलाई में दिल्ली हाइकोर्ट के दिए आदेश के बाद एनडीएमसी द्वारा इस बाजार को बंद कर दिया गया. आम तौर पर रविवार को दिल्ली भर के पुस्तकप्रेमी दरियागंज में सस्ती और अच्छी किताबों की तलाश करते दिखते थे. लेकिन नेताजी सुभाष मार्ग पर गोलचा मार्ग से डिलाइट सिनेमा तक दिखने वाली वो रौनक अब बीते दिनों की बात हो गई है. हाइकोर्ट के एक फैसले के बाद फुटपाथ पर किताबों का बाजार लगाने वाले लोगों की रोजी रोटी पर बन आई है.
from Videos https://ift.tt/2YX0U76
from Videos https://ift.tt/2YX0U76
No comments