भारत ने हाइपरसोनिक व्हीकल का किया सफल परीक्षण
भारत ने स्वदेश में पूरी तरह निर्मित हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमोन्स्ट्रेटर व्हीकल (HSTDV) का सोमवार को सफल परीक्षण किया. अधिकारियों के मुताबिक, यह देश के भविष्य के मिसाइल सिस्टम और एरियल प्लेटफॉर्म के लिहाज से महत्वपूर्ण साबित होगा. हाइपरसोनिक प्रोपल्शन टेक्नोलॉजी पर आधारित HSTDV को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन यानी DRDO ने विकसित किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि पर DRDO को बधाई दी. उन्होंने इसे अहम उपलब्धि करार दिया है.
from Videos https://ift.tt/2Ziexwp
from Videos https://ift.tt/2Ziexwp
No comments