पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर (Twitter) अकाउंट हैक हो गया है. ये वेबसाइट है narendramodi.in इसके ट्विटर अकाउंट पर हैकर ने कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में बिटक्वाइन की मांग की. हालांकि कुछ ही देर के बाद ये बोगस ट्वीट डिलीट कर दिए. लेकिन कई सारे सवाल इसको लेकर उठ रहे हैं.इस अकाउंट पर लिखा गया, मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि कोविड -19 के लिए बनाए गए पीएम रिलीफ फंड में दान करें. अकाउंट हैकर ने अपने ग्रुप का नाम जॉन विक बताया है, बताया जाता है कि इसी ग्रुप का पेटीएम मॉल के डेटा चोरी में भी हाथ था.'हमें इस घटना की जानकारी है और छेड़छाड़ किए गए अकाउंट की सुरक्षा के लिए कदम उठाए गए हैं. हम तेजी से इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. फिलहाल हमें और किसी अकाउंट के प्रभावित होने की खबर नहीं है.'
from Videos https://ift.tt/2Z2ymaV
from Videos https://ift.tt/2Z2ymaV
No comments