महिला की मौत के 3 दिन बाद बताया, 'वो कोरोना पॉजिटिव थी'
मुंबई के कांदिवली में एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है. 20 जुलाई को जिस महिला की सामान्य मौत बताई गई थी, तीन बाद उसे कोरोना पॉजिटिव घोषित कर दिया गया. अब मृतक महिला के घर वाले और बिल्डिंग वाले घबराएं हुए हैं. इस बीच BMC ने घर के सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया है. महिला की मौत 20 जुलाई को हुई थी. 28 साल की नेहा गुप्ता 7 महीने की गर्भवती थी. नेहा की तबियत खराब होने पर पहले 16 जुलाई को पास के ऑस्कर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पता चला कि उन्हें निमोनिया और टीबी है.
from Videos https://ift.tt/32U0os8
from Videos https://ift.tt/32U0os8
No comments