मध्य प्रदेश की महिला मंत्री इमरती देवी ने दिया विवादित बयान
मध्य प्रदेश भले ही महिलाओं के प्रति अपराध में नंबर वन हो लेकिन इसके लिये पुरुष दोषी नहीं हैं, कुछ ऐसा ही मानना है राज्य की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी का. दरअसल उनसे एक सवाल हनी ट्रैप कांड पर किया गया था जिसके जवाब में मंत्री जी ने कहा जब तक महिला की गलती नहीं होती, तब तक पुरुष कोई गलती नहीं कर सकता. उन्होंने कहा, 'महिला की गलती होती है तो पुरुष को दोषी माना जाता है, इसलिये अगर महिला की गलती है तो महिला को दोषी मानना चाहिये ये हम कहते हैं. आज चाहे कहीं भी चले जाओ कितने पैसे वाले हों, गुंडा हो मवाली हों जब तक महिला की गलती नहीं होगी पुरुष कोई गलती नहीं कर सकता'.
from Videos https://ift.tt/32jRz7y
from Videos https://ift.tt/32jRz7y
No comments