Breaking News

टॉयलेट: एक क़र्ज़ कथा

बेंगलुरु के एक स्लम में रहने वाला एक परिवार एक अलग तरह की समस्या से जूझ रहा है. विधान सभा चुनावों के दौरान बीजेपी नेता बी एस येदियुरप्पा की एक रात की मेहमाननवाजी उसे महंगी पड़ गई. बेंगलुरु सेंट्रल कांस्टीट्यूएंसी का लक्ष्मीपुरा स्लम एरिया.विधान सभा चुनावों के वक़्त इलाक़े के इस घर में रुके येदियुरप्पा. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घर की सफाई के साथ-साथ यहां के देसी शौचालय को बदलकर पश्चिमी शैली का करवा दिया. परिवार का दावा है कि बार बार कहने के बावजजूद कार्यकर्ताओं ने फिर से उसे देसी शैली शौचालय में नहीं बदला- कुछ पैसे ज़रूर दिए.परिवार को पांच फीसदी ब्याज पर 15.000 का कर्ज लेकर इसे ठीक कराना पड़ा.

from Videos http://bit.ly/2uZtyng

No comments