Breaking News

कश्मीर : पुलिसवालों के अगवा रिश्तेदार छूटे

कश्मीर में पुलिसवालों के 11 परिजनों को आतंकियों ने छोड़ दिया है. बीते दो दिनों में उन्होंने ये अपहरण किया था। इसको लेकर जो आम गुस्सा दिखा, शायद उसका असर हो कि इन्होंने सबको छोड़ने का फैसला किया. बीते दो दिनों में पुलिस वालों के इन 11 रिश्तेदारों का अपहरण किया गया था. ये सारे अपहरण हिज़्बुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज़ नायकु के पिता की गिरफ़्तारी के बाद किए गए थे.

from Videos https://ift.tt/2PwAWz1

No comments