Breaking News

Fani: ओडिशा में NDRF ने हटाए दो लाख पेड़, बिजली बहाल होने में लगेंगे हफ्ते भर

ओडिशा सरकार ने Fani तूफान के दौरान जान-माल के नुकसान को रोकने के लिए उचित प्रबंध कर मिसाल पेश की. दौरा करने आए पीएम नरेंद्र मोदी ने भी नवीन पटनायक सरकार की इस बात के लिए सराहना किया की. एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने कहा कि प्रभावित इलाकों में बुनियादी सुविधाएं बहाल करने में कई दिन लगेंगे. डेढ़ से दो लाख पेड़ हटा दिए गए हैं, सात सौ से आठ सौ गांवों में बिजली बहाल होने में कम से कम सात दिन लगेंगे.

from Videos http://bit.ly/2YdxJbB

No comments